Ashirwad Yog-Naturopathy College and Treatment Centre

iccr yog posting image
भारत सरकार की ओर से विदेशों में योग सिखाने का सुनहरा अवसर

भारत सरकार की ओर से विदेशों में योग सिखाने का सुनहरा अवसर

आशीर्वाद योग-नॅचरोपॅथी कॉलेज, नाशिक सदैव योग शिक्षकों एवं नॅचरोपैथ्स को देश-विदेश में उपलब्ध अवसरों से जोड़ने का निरंतर प्रयास करता रहा है।

हमारा दृढ़ विश्वास है कि योग और नॅचरोपॅथी समाज को अधिक स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक बना सकते हैं। इसी उद्देश्य के साथ हम विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और करियर-ओरिएंटेड सहयोग भी प्रदान करते हैं, जिससे वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बना सकें।

पिछले 25 वर्षों से आशीर्वाद योग-नॅचरोपॅथी कॉलेज, योग एवं नॅचरोपॅथी के क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बना रहा है।

मान्यता प्राप्त एवं करियर-उन्मुख पाठ्यक्रम

12वीं उत्तीर्ण कोई भी विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर योग एवं नॅचरोपॅथी के क्षेत्र में एक सफल और सम्मानजनक करियर बना सकता है।

भारत सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न विज्ञापन एवं योजनाएँ जारी की जाती हैं, जिनके माध्यम से योग शिक्षकों को देश और विदेशों में सेवा के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।

यदि आप भी इन अवसरों का लाभ उठाना चाहते हैं, तो University Recognized एवं Government Certified योगशिक्षक कोर्स करना अत्यंत आवश्यक है।

अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए संपर्क करें